Bollywood News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को सिंगर फालू शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को दुनिया के प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy Award) नॉमिनेट किया गया है। दरअसल, पीएम मोदी के द्वारा लिखे गए गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ (Abundance In Millets) को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गाने को भारतीय-अमेरिकी सिंगर फालू शाह (Falguni Shah) और उनके पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा है। पीएम मोदी द्वारा लिखे गए इस गाने में बाजरा की खेती और इसके फायदों के बारे में बताया गया है।
सिंगर फॉल्गुनी शाह (फालू शाह) के कहने पर प्रधानमंत्री ने इस गाने में एक स्पीच दी जिसे उन्होंने खुद लिखा है। बताते चलें कि ऐसा पहली बार है जब किसी राजनेता को ग्रैमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन में जगह मिली हो। पीएम मोदी (PM Modi) के द्वारा लिखे गए गाने ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को 16 जून को रिलीज किया गया था।
ये भी पढ़िए-
Bollywood News: दिवाली पर Aishwarya Sharma पर फटे Salman Khan; जानिए