Tech News: Honor 100 डिजाइन और लॉन्च तारीख का हुआ खुलासा; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: Honor 100 में OLED पैनल होगा जो 1.5K रेजोल्यूशन और हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग के साथ आएगा ताकि आपकी आंखें सुरक्षित रहे।

Honor ने कुछ समय पहले 23 नवंबर को होने वाले अपने इवेंट को लेकर घोषणा की थी। इसमें कंपनी ने यह नहीं बताया था कि इस इवेंट में कौन-से प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाने हैं। हालांकि, हाल ही में आई एक अपडेट के अनुसार, ब्रांड ने आधिकारिक तौर से यह कन्फर्म कर दिया है कि इस इवेंट का मेन फोकस हॉनर 100 सीरीज के स्मार्टफोन्स होने वाले हैं। इसी के साथ, Honor 100 ने आगानीडिवाइसेज Honor 100 और Honor 100 Pro के डिजाइन को लेकर डिटेल्स जारी की हैं। आइए आगामी Honor डिवाइसेज के बारे में जानते हैं।

Honor 100 और Honor 100 Pro को अब हॉनर मॉल, टीमॉल और जेडी के जरिए रिजर्व किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स की आधिकारिक फोटेज इन लिस्टिंग्स में उपलब्ध हैं। लिस्टिंग्स में फोन के फ्रंट और बैक डिजाइन को रिवील किया गया है।

ये भी पढ़िए –

Tech News: 100 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड के साथ Noise ColorFit Pro 5 स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News