Sun News: दो एस्ट्रोनॉमर्स (Two astronomers) को इस बात के सबूत मिले हैं कि हमारे सूर्य (Sun) की त्रिज्या (radius) पिछले विश्लेषणों की तुलना में कुछ फीसदी पतली है।
हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा तारा है सूर्य। तमाम ग्रह इसके चारों ओर चक्कर लगाते हैं। हालांकि सूर्य (Sun) को लेकर मिली एक नई जानकारी ब्रह्मांड के बारे में वैज्ञानिकों की सोच को बदल सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दो एस्ट्रोनॉमर्स को इस बात के सबूत मिले हैं कि हमारे सूर्य (Sun) की त्रिज्या (radius) पिछले विश्लेषणों की तुलना में कुछ फीसदी पतली है। नई फाइंडिंग्स को अभी रिव्यू किया जाना बाकी है। ये निष्कर्ष सूर्य (Sun) के प्लाज्मा के अंदर पैदा होने वालीं ध्वनि तरंगों पर बेस्ड हैं। इन्हें प्रेशर या पी-मोड के रूप में जाना जाता है। ये निष्कर्ष arXiv पेपर में पब्लिश हुए हैं।
रिसर्च पेपर में कहा गया है कि ‘एफ मोड’ फ्रीक्वेंसी (F mode’ frequency) ने विश्लेषण से सूर्य (Sun) की रेडियस के नया माप मिला है, जोकि ऑप्टिकल माप (optical measurement) से कुछ सौ फीसदी कम है।
ये भी पढ़िए-