Singrauli Breaking: विस चुनाव में कहाँ कितनी क्यूआरटी व मोबाईल पार्टियां होंगी तैनात?; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking (सिंगरौली ब्रेकिंग): सिंगरौली पुलिस अंधीक्षक (Singrauli Superintendent of Police) मो.यूसुफ कुरैशी द्वारा क्यूआरटी (QRT) व मोबाईल पार्टियों (mobile parties) में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियो को मतदान दिवस (day of voting) के दिन उनको दिये गये दायित्वो को विस्तृत से बताया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।

सिंगरौली जिले (Singrauli district) में कुल 987 मतदान केन्द्र (polling stations) स्थापित किये गये है जिनमें से 325 क्रिटिकल मतदान केन्द्र (polling stations) है, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु सेक्टर पुलिस (sector police), क्यूआरटी (QRT), एफ.आर.टी (FRT), जोनल अधिकारी (Zonal Officers) एवं सुपरवाईजरी अधिकारियों (Supervisory Officers) को नियुक्त किया गया है तथा सेक्टर पुलिस मोबाईल पार्टियो (sector police mobile parties) को क्या करे व क्या न करे के संबंध में पुलिस अधीक्षक (Singrauli Superintendent of Police) द्वारा विस्तृत से जानकारी दी गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर पी.एस. परस्ते, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव, आशीष तिवारी सुबेदार समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली (Singrauli Superintendent of Police) ने निर्वाचन कार्य में क्यूआरटी (QRT) व मोबाईल पार्टियों (mobile parties) में लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश हैं।

सिंगरौली जिले (Singrauli district) में निर्वाचन कार्य में कुल 23 क्यूआरटी पार्टियां नियुक्त

  • विधानसभा 79 चितरंगी में – 07
  • विधानसभा 80 सिंगरौली में – 06
  • विधानसभा 81 देवसर में – 06
  • विधानसभा 78 सिंहावल में – 02
  • विधानसभा 82 धौहनी में – 02

सिंगरौली जिले में (Singrauli district) निर्वाचन कार्य में कुल 93 मोबाईल पार्टियां थानावार नियुक्त

  • विधानसभा चितरंगी मोबाईल पार्टिया- मोरवा – 04 , बरगवां – 04, जियावन – 01, चितरंगी – 14, गड़वा – 11
  • विधानसभा सिंगरौली- बैढ़न – 08, विंध्यनगर – 06, नवानगर – 03, मोरवा – 04, माड़ा – 1
  • विधानसभा देवसर- बैढ़न – 03, बरगवां – 06, माड़ा – 06, सरई – 06, लंघाडोल- 03
  • विधानसभा सिंहावल- बरगवां – 01, जियावन – 06
  • विधानसभा धौहनी- जियावन, 01, सरई – 05,

सिंगरौली जिले में (Singrauli district) मतदान केन्द्रो की सुरक्षा व्यवस्था हेतु 3,000 का बल तैनात किया गया, इस प्रकार कुल 4,000 के करीब सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि – व्यवस्थित रुप से फोर्स डिप्लायमेंट तैयार किया जा कर चाक – चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है, ताकि हर एक मतदाता अपने मतदान का उपयोग कर सके।

ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: मतदान को लेकर सिंगरौली में कब से कब तक शराब दुकान रहेगी बंद; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV