MP News: फसल कटाई कर रही महिला मजदूरों को भी दिया गया मतदान का आमंत्रण; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए रीवा तथा मऊगंज जिले (Rewa and Mauganj districts) के सभी विधानसभा क्षेत्र (assembly constituencies) में मतदान के लिए मतदाताओं को लगातार प्रेरित (motivated to vote) किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) द्वारा आकर्षक रंगोली (rangoli) सजाकर तथा घर-घर जाकर पीले चावल (yellow rice) देकर मतदाताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। रायपुर कर्चुलियान परियोजना (Raipur Karchuliyan Project) में कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) ने धान की कटाई तथा अन्य फसलों की कटाई कर रही महिला मजदूरों को खेत में एवं खलिहान में जाकर मतदान करने के लिए पीले चावल दिये। परियोजना गंगेव के तहत मनगवां नगर पंचायत क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने मतदान के लिए आमंत्रित किया। परियोजना सिरमौर के विभिन्न गांव में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया गया।

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) का 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना (counting of votes) होगी।

ये भी पढ़िए –

MP News: मतदान सामग्री वितरण व वापसी का पूर्वाभ्यास; जानिए कब है?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV