PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 2023-24 में अब तक दिए गए सबसे अधिक पेटेंट (patents granted) की उपलब्धि हासिल करने पर प्रसन्नता (expressed happiness) व्यक्त की है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा- “यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो नवाचार-संचालित ज्ञान अर्थव्यवस्था (innovation-driven knowledge economy) की दिशा में हमारी यात्रा में एक मील का पत्थर है। भारत (India) के युवा इस तरह की प्रगति के बड़े लाभार्थी बनेंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने 2023-24 में अब तक दिए गए सबसे अधिक पेटेंट (patents granted) की उपलब्धि हासिल करने पर प्रसन्नता (expressed happiness) जताई।
This is a notable feat, marking a milestone in our journey towards an innovation-driven knowledge economy. India’s youth will be great beneficiaries of such strides. https://t.co/IQ6IJIYrBZ
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023
ये भी पढ़िए-