Tech News: WhatsApp Channels फीचर ने उसकी लॉन्चिंग के पहले 7 हफ्तों के अंदर यह कामयाबी दर्ज की है।
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल में ‘Channels’ नाम से एक फीचर को लॉन्च किया है। भारत में भी इसे लाया गया है। अब WhatsApp ने बताया है कि उसके चैनल फीचर ने 500 मिलियन (50 करोड़) मंथली एक्टिव यूजर्स के आंकड़े को पार कर लिया है। एक रिलीज के जरिए WhatsApp ने यह जानकारी दी है। कहा है कि वॉट्सऐप चैनल फीचर ने उसकी लॉन्चिंग के पहले 7 हफ्तों के अंदर यह कामयाबी दर्ज की है।
जो भी अपना WhatsApp Channel बनाता है, वह खुद से जुड़ी जानकारियों को अपने फॉलोवर्स तक पहुंचा सकता है। फॉलोवर्स उससे सीधे संवाद नहीं कर सकते। WhatsApp Channels के जरिए टेक्स्ट यानी मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजा जा सकता है।
ये भी पढ़िए-
Tech News: PS5 और PS4 कंसोल, गेम्स और एसेसरीज पर 80% तक का डिस्काउंट; जानिए