MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) सीधी (Sidhi) क्षेत्र में कुल दर्ज 256023 मतदाताओं (voters) में से 178120 मतदाताओं (voters) ने मतदान किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय (Collector and District Election Officer Saket Malviya) ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 (assembly elections 2023) में जिले की 77-सीधी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 69.57 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें से 72.89 प्रतिशत महिला मतदाताओं (female voters) तथा 66.48 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं (male voters) ने मतदान किया है।
कुल 132373 दर्ज पुरूष मतदाताओं (male voters) में से 87998 मतदाताओं ने तथा 123646 महिला मतदाताओं (female voters) में से 90120 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
ये भी पढ़िए-