MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के चलते मतदान (voting) के दिन ही मतदान दलों (polling parties) के खाते में उनके मानदेय की राशि जमा हो गई है।
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023)के अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान (voting) कराने के लिए मतदान केन्द्र (polling station) पर पहुंचे मतदान दलों (polling parties) के खाते में उनके मानदेय की राशि तत्परता के साथ पहुंचाने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर जिले में नवाचार किया गया है। पीठासीन अधिकारी को 1550 रुपये, मतदान अधिकारी (Polling Officer) क्रमांक 01 को 1150 रुपये, मतदान अधिकारी (Polling Officer) क्रमांक 02 को 900 रुपये एवं मतदान अधिकारी (Polling Officer) क्रमांक 03 को 900 रुपये का मानदेय भुगतान किया गया है। इसमें उनके भोजन की 150 रुपये की राशि भी शामिल है।
जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटले (District Treasury Officer Anand Patle) ने बताया कि जिले के मतदान दल (polling parties) में नियुक्त कर्मचारियों को मानदेय की रूप में 74 लाख 33 हजार 850 रुपये का भुगतान किया गया है।
ये भी पढ़िए-