MP News: सप्ताह के उपांतिम दिवस (last day of the week) 24 नवंबर 2023 को फ्लैग-डे (Flag Day) मनाया जाएगा।
राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान (National Foundation for Communal Harmony) द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी झंडा दिवस (Flag Day) 19 से 25 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। सप्ताह के उपांतिम दिवस 24 नवंबर 2023 को फ्लैग-डे (Flag Day) मनाया जाएगा। देश (country) के साम्प्रदायिक सद्भाव (communal harmony) के लिए विभिन्न आयोजन (organized) किए जाएंगे। इस दौरान जिला प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग, गैर सरकारी संगठन तथा स्वायत संस्थाओं द्वारा सेमीनार, वित्तीय साक्षरता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
देश (country) के साम्प्रदायिक सद्भाव (communal harmony) के लिए विभिन्न आयोजन (organized) किए जाएंगे।
ये भी पढ़िए-







