Tech News: Jio Phone यूज़र्स को मिलेगी क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: Jio Phone जियो फोन के लिए JioCricket ऐप का लॉन्च इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट के दौरान किया गया है, जिसका फाइनल मैच 10 नवंबर को होने वाला है।

Jio Phone यूज़र्स के लिए क्रिकेट को समर्पित एक ऐप प्राप्त हुआ है, जिसका नाम है JioCricket। यह नया ऐप यूज़र्स को लाइव स्कोर, मैच अपडेट्स और क्रिकेट से संबंधित खबर व वीडियो से जोड़े रखेगा। जियो फोन में यह जियोक्रिकेट ऐप कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि यूज़र्स क्रिकेट मैच में आगामी फिक्चर्स को देख सके। यही नहीं, जियो फोन यूज़र्स इसके साथ-साथ ही ऐप के माध्यम से ‘Jio Cricket Play Along’ गेम का भी हिस्सा बन सकते हैं। जियो फोन के लिए जियोक्रिकेट ऐप का लॉन्च इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट के दौरान किया गया है, जिसका फाइनल मैच 10 नवंबर को होने वाला है।

Jio Cricket Play Along गेम इस ऐप के अंदर ही मौजूद है, जो कि हिंदी और अंग्रेजी के साथ आता है। यूज़र्स इस ऐप को Jio Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए-

Tech News: Jio Phone के लिए आया गूगल मैप्स ऐप; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News