MP News: किसानो के लिए बड़ी खबर, जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है रासायनिक उर्वरक; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: रबी सीजन (Rabi season) के लिये जिले के डबल लॉक केंद्रों (double lock centres), सिंगल लॉक केंद्रों (single lock centers) एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं (private fertilizer sellers) के पास पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध हैं।

डबल लॉक केंद्र (double lock centres) (सिविल लाईन सतना, शेरगंज, नागौद, उचेहरा, अमरपाटन, देवराजनगर एवं मैहर) में यूरिया 4071.975 मीट्रिक टन, डी.ए.पी. 1014.55 मी.टन, पोटास (एम.ओ.पी) 56.25 मी.टन, एन.पी.के. 1215.05 मी.टन, ए.पी.एस. (20ः20ः0ः13) 4 हजार मी.टन एवं एस.एस.पी. 788.7 मी.टन उपलब्ध है। इसी प्रकार जिले के सिंगल लॉक केन्द्रों (single lock centers) में यूरिया 696.657 मी.टन, डी.ए.पी. 524.3 मी.टन, एन.पी.के. 80.725 एवं एसएसपी 277.3 मी.टन तथा जिले के निजी उर्वरक विकेताओं (private fertilizer sellers) के पास यूरिया 4689.245 मी.टन, डीएपी 1115.15 मी.टन, पोटास (एम.ओ.पी.) 89.655 मी.टन, एन.पी.के. 1412.4 एवं एस.एस.पी. 1820.1 मी.टन उपलब्ध है।

सतना जिले (Satna district) के किसानों से अपील की है कि उर्वरक विक्रय केंद्रों एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं (private fertilizer sellers) के पास पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। जिले के किसान अपने नजदीकी उर्वरक विक्रय केंद्र से निर्धारित दर पर उर्वरक खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़िए-

MP News: अनुशासनहीनता पर GRP जबलपुर के 3 पुलिसकर्मी निलंबित; जानिए खबर

MP News: मतदान प्रतिशत की जानकारी चाहिए तो जाये इस वेबसाईट पर ; जानिए खबर

MP News: विधानसभा सिहावल में इतने प्रतिशत हुआ मतदान; जानिए खबर में

MP News: ITBP force के जवानों की हुई विदाई; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV