Tech News: Oppo का नया टैबलेट Oppo Pad Air 2 अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होने जा रहा है। यह टैब ओपो की नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 11 के साथ लाया जाएगा।
Oppo का नया टैबलेट Oppo Pad Air 2 अगले हफ्ते चीन में लॉन्च होने जा रहा है। यह टैब ओपो की नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 11 के साथ लाया जाएगा। नया टैब पिछले साल आए Oppo Pad Air का सक्सेसर होगा। लॉन्च से ठीक पहले ओपो ने इस टैब के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को टीज करना शुरू कर दिया है। यह मोटे डिस्प्ले बेजल्स और गोल कॉर्नर के साथ दो अलग-अलग शेड्स में नजर आता है। टैब का डिजाइन काफी हद तक ‘ओपो पैड एयर’ और ‘वनप्लस पैड गो’ के जैसा है। एक टिप्सटर ने इस पैड की कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस को भी लीक किया है।
Oppo Pad Air 2 के चीन में आने का ऐलान किया है। लॉन्च इवेंट 23 नवंबर को भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़िए-