Tech News: Oppo Pad Air 2 8000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स!; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Tech News: Oppo का नया टैबलेट Oppo Pad Air 2 अगले हफ्ते चीन में लॉन्‍च होने जा रहा है। यह टैब ओपो की नई स्‍मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 11 के साथ लाया जाएगा।

Oppo का नया टैबलेट Oppo Pad Air 2 अगले हफ्ते चीन में लॉन्‍च होने जा रहा है। यह टैब ओपो की नई स्‍मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 11 के साथ लाया जाएगा। नया टैब पिछले साल आए Oppo Pad Air का सक्‍सेसर होगा। लॉन्‍च से ठीक पहले ओपो ने इस टैब के डिजाइन और स्‍पेस‍िफ‍िकेशंस को टीज करना शुरू कर दिया है। यह मोटे डिस्‍प्‍ले बेजल्‍स और गोल कॉर्नर के साथ दो अलग-अलग शेड्स में नजर आता है। टैब का डिजाइन काफी हद तक ‘ओपो पैड एयर’ और ‘वनप्‍लस पैड गो’ के जैसा है। एक टिप्‍सटर ने इस पैड की कीमत और प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस को भी लीक किया है।

Oppo Pad Air 2 के चीन में आने का ऐलान किया है। लॉन्च इवेंट 23 नवंबर को भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़िए-

Tech News: Jio Phone यूज़र्स को मिलेगी क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV