Bollywood News: Ankita Lokhande ने पति Vicky Jain को फेंक कर मारी चप्पल; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Bollywood News: रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच मजेदार झगड़ा देखने के लिए मिला।

रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला कि कई कंटेस्टेंट्स के बीच खाने के लेकर भयंकर झगड़ा हुआ है। ये लड़ाई शुरू तो अभिषेक कुमार और खानजादी के बीच हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे इस लड़ाई में विक्की जैन (Vicky Jain) और ईशा मालवीय भी कूद पड़े थे। हालांकि, विक्की झगड़े में एंट्री लेने से पहले अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ मजाक-मस्ती करते दिखे। इस दौरान दोनों ही अभिषेक कुमार और उनके द्वारा उठाए जा रहे फालतू के मुद्दे की बात कर रहे थे। तभी अचानक ही किसी बात पर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) ने तेज-तेज हंसना शुरू कर दिया और फिर अंकिता (Ankita Lokhande) ने विक्की जैन (Vicky Jain) को अपनी चप्पल उतार कर मारा। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने ऐसा कई बार किया, जिसे देख घरवाले हैरान रह गए। अंकिता (Ankita Lokhande) और विक्की (Vicky Jain) की इस मजाक मस्ती ने घरवालों का ध्यान खींच लिया।

बिग बॉस के घर (Bigg Boss house) में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की इस फनी लड़ाई पर सबसे ज्यादा मजे सनी आर्य (Sunny Arya) ने लिए।

ये भी पढ़िए-

Bollywood News: बाजीराव सिंघम की दहाड़ से कांपेंगे दुश्मन; जानिए खबर

Bollywood News: शॉर्ट्स पहनने पर ट्रोल्स ने लगाई Urfi Javed की क्लास; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News