Miniratna NCL: NCL अमलोरी क्षेत्र में वितरण किया गया पोषाहार; जानिए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: निगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate Social Responsibility) के तहत अमलोरी क्षेत्र (Amlori area) में यह निशुल्क कार्यक्रम (free program) रखा गया।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) अमलोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार के मार्गदर्शन में एवं स्टाफ अधिकारी गौरव बाजपेयी के दिशानिर्देशन व प्रबंधन प्रशिक्षु (Corporate Social Responsibility) सुभाना रिजवी की देख-रेख में 03 (तीनों) आंगनबाड़ी केंद्र चितरबईर कला में 107 से अधिक गर्भवती व धात्री महिलाओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण पोषाहार तथा कुपोषित व अति कुपोषित चिन्हित बच्चो को ध्यान में रखते हुए पोषाहार वितरण किया गया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि इस प्रकार की सामाजिक गतिविधियां निरंतर होती रहेंगी।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओ को जानकारी देते हुए यह बताया गया कि किस प्रकार से वितरित पोषाहार व दवाइयों का सेवन करना है।

ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहे उपस्थित

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सुशीला शाह, राजपति शाह एवं रीता देवी व CSR की टीम मौजूद रही।

ये भी पढ़िए-

Singrauli NCL Breaking: मिनीरत्न NCL के CMD का कमाल, IIT खड़गपुर करेगा सम्मान; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV