Bollywood News: टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रेनू पारेख (Shrenu Parikh) जल्द ही शादी करने वाली हैं।
टीवी सीरियल ‘Ishqbaaaz’ फेम एक्ट्रेस श्रेनू पारेख (Shrenu Parikh) अपनी जिंदगी की नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं। श्रेनू (Shrenu Parikh) काफी समय से अक्षय म्हात्रे (Akshay Mhatre) को डेट कर रही हैं और अब कपल ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने का फैसला किया है। श्रेनू (Shrenu Parikh) और अक्षय जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं। इसी बीच, श्रेनू पारेख (Shrenu Parikh) ने अपने कुछ खास दोस्तों के साथ पार्टी की, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं।
श्रेनू पारेख (Shrenu Parikh) ने बीती रात ही अपनी खास सहेलियों को एक शानदार बैचलरेट पार्टी (bachelorette party) दी, जिसमें एक्ट्रेस (actress) परी की तरह खूबसूरत लगीं।
ये भी पढ़िए-