Bollywood News: बॉलिवुड में रणवीर सिंह की फ़िल्म जयेशभाई जोरदार से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे की अक्सर आलिया भट्ट के साथ तुलना होती है।
अक्सर लोग शालिनी को आलिया भट्ट की कॉपी करने के लिए ट्रोल भी करते हैं । लेकिन पहले तो शालिनी ने कभी ऐसी तुलना पर कोई रिएक्ट नहीं किया लेकिन अब फाइनली शालिनी पांडे ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट के साथ होने वाली तुलना पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा पहले वह ऐसी तुलना पर चिढ़ जाती थी ।
शालिनी पांडे ने भले ही जुनैद खान के साथ महाराज में अपनी बेहतरीन भूमिका से सभी को इंप्रेस किया हो लेकिन उनकी आवाज की, उनके लुक की तुलना अभी भी आलिया भट्ट से की जाती है।
इस पर चुप्पी तोड़ते हुए शालिनी पांडे ने कहा कि ये तुलना उन्हें शुरुआत में बहुत परेशान करती थी, क्योंकि वह अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं और अपनी खूबियों के लिए पहचानी जाना चाहती थीं । शालिनी ने कहा, “पहले, मैं थोड़ी चिढ़ जाती थी, इसलिए नहीं कि मुझे आलियाआलिया पसंद है, बल्कि इसलिए कि जब आपकी तुलना किसी से की जाती है, तो आप ऐसा सोचते हैं, नहीं, मैं ख़ुद भी कुछ हूं । इसलिए मैं ऐसा सोचती थी, नहीं, मुझे वैसा ही देखो जैसी मैं हूं ।” शालिनी ने ये भी LLP नहीं हूं,6 hi इसलिए अब मैं इससे सहज हूं।”
ये भी पढ़िए- Pushpa 2: पुष्पा 2- द रूल ने एडवांस बुकिंग में ही बना दिया नया रिकॉर्ड; जानिए