Bollywood News: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की मच-अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) की रिलीज डेट सामने आई है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) की रिलीज डेट की जानकारी दी है। ट्वीट में बताया है गया है कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) की रिलीज डेट सामने आ गई है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को वाईआरएफ प्रोड्यूस कर रहा है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) की रिलीज डेट सामने आने के फैंस उत्साहित हो गए हैं। बताते चलें कि 14 अगस्त, 2025 को गुरुवार दिन पड़ रहा है तो वीकेंड के साथ एक दिन एक्सट्रा मिलेगा। वहीं, स्वतंत्रता दिवस का मौका है तो फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है।
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
#BreakingNews… YRF ANNOUNCES ‘WAR 2’ RELEASE DATE: INDEPENDENCE DAY WEEKEND 2025… The sixth film from #YRFSpyUniverse – #War2 – now has a release date… Get ready for mayhem at the #Boxoffice on 14 Aug 2025 [Thursday]… #AyanMukerji directs the film that’s produced by #YRF. pic.twitter.com/dHQ6BHQ9Es
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 29, 2023
ये भी पढ़िए-