Singrauli Breaking: अवैध उत्खनन की कार्यवाही कर लौट रहे खनिज अधिककरियो की बोलेरो पलटी; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के देवसर क्षेत्रांतर्गत (Deosar area) में अवैध रेत उत्खनन (illegal sand excavation) के संबंध में मुखबिर की सूचना पर पुलिस एवं खनिज विभाग कार्यवाही हेतु रवाना हुई थी।

कल को रात्रि में देवसर क्षेत्रांतर्गत अवैध रेत उत्खनन (illegal sand excavation) के संबंध में मुखबिर की सूचना पर पुलिस एवं खनिज विभाग की 7 सदस्यी टीम संयुक्त कार्यवाही हेतु रवाना हुई थी। उक्त घटना के संबंध में सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके में पहुचकर घटना का जायजा लिया गया जिसमें एसएएफ के प्रधान आरक्षक राम किशोर कुशवाहा (SAF head constable Ram Kishore Kushwaha), 06वी. वाहिनीं विसबल जबलपुर (Vahini Visbal Jabalpur) को चोटें आई हैं, जिसे तत्काल जिला अस्पताल बैढन (Hospital Waidhan) में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है एवं डॉक्टर द्वारा उक्त प्रधान आरक्षक को ईलाज उपरांत खतरे से बाहर सामान्य चोट होना बताया गया है। साथ ही वाहन में सवार अन्य सभी अधिकारी/कर्मचारी सुरक्षित है।

टीम के लौटते समय आज (29.11.2023) को सुबह लगभग 5ः45 बजे सरई थाना क्षेत्र (Sarai police station area) के ग्राम जमगढी बुधेर छादा में उक्त टीम का बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli Breaking: बैढन-बरगवां रोड में हाइवा ने 2 को उतारा मौत के घाट; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV