VAT News: निकाह करने भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला; जानिए वजह

By
On:
Follow Us

VAT News: निकाह (marriage) करने के लिए एक पाकिस्तानी महिला (Pakistani woman) भारत (India) आई है। ये महिला (woman) पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi city) से आई है।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi city) से आई महिला (woman) जावेरिया खानुम है जो कि मंगलवार को अटारी-वाघा बार्डर के जरिए भारत (India) पहुंचीं। जावेरिया कोलकाता के रहने वाले समीर खान से अगले महीने निकाह (marriage) करने जा रही हैं।

VAT News: निकाह करने भारत पहुंची पाकिस्तानी महिला; जानिए वजह

जावेरिया और समीर का निकाह (marriage) कभी कोविड तो कभी वीजा न मिलने की वजह सेपिछले करीब 5 साल टल रहा है। उन्हें दो बार पहले भी वीजा के लिए कोशिश की थी और अब तीसरी बार में उन्हें ये कामयाबी मिली।

जावेरिया को फिलहाल 45 दिन का वीजा मिला है। उनके लिए यह काफी मायने रखता है। वजह ये कि कभी कोरोना की वजह से तो कभी वीजा से जुड़े किसी और कारण के चलते वो शादी के लिए भारत (India) नहीं आ सकीं। इस दौरान करीब पांच साल तक उनका समीर से निकाह (marriage) टलता रहा।

 

ये भी पढ़िए- PM Modi: अपने प्रयासों और नवाचार से हम ‘इनेविटेबल इंडिया’ को वास्तविकता में बदल देंगे: प्रधानमंत्री

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV