Tech News: Gemini AI के बारे में Google ने जिस बात को हाइलाइट किया है, वह है इसकी मल्टीटास्किंग पावर।
कंपनी ने अपना नया AI मॉडल जैमिनी रिलीज कर दिया है। इसे कंपनी ने ChatGPT के मुकाबले में उतारा है जिसे OpenAI ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि Google की पेरेंट Alphabet ने खास AI पर रिसर्च के लिए एक यूनिट बनाई थी जिसका नाम है Google Deepmind यूनिट। अब इस यूनिट ने अपना पहला मॉडल Gemini AI के रूप में पेश किया है।
Gemini AI के बारे में Google ने जिस बात को हाइलाइट किया है, वह है इसकी मल्टीटास्किंग पावर। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल एक ही समय में कई काम कर सकता है।
ये भी पढ़िए-