New Government of MP (एमपी की नई सरकार): मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का नया सीएम (CM) विंध्य (Vindhya) से होगा या फिर डिप्टी सीएम (Deputy CM) ? इस सवाल के साथ कुछ दिनों से रीति पाठक (Riti Pathak) व राजेन्द्र शुक्ला (Rajendra Shukla) सुर्खियों में बना हुआ है।
दरअसल, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद भाजपा (BJP) इन दिनों एक बड़ी माथापच्ची में उछली है। ये माथापच्ची है मध्यप्रदेश का नया सीएम कौन होगा (who will be the new CM of Madhya Pradesh) ? मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नए सीएम (CM) बनने की दौड़ में वैसे तो कई नाम शामिल हैं। जिसमें अभी तक के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) से लेकर प्रहृाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी का नाम तो शुरूआत से सुर्खियों में है,
लेकिन इस बीच अब एक नया नाम विंध्य (Vindhya) क्षेत्र से सुर्खियों में है। ये नाम है सीधी विधानसभा (Sidhi assembly) क्षेत्र चुनाव जीतने वाली रीति पाठक (Riti Pathak) का।
रीति पाठक (Riti Pathak) सीधी सांसद थी, लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाकर बड़ी जीत हासिल की है और सांसदी से इस्तीफा भी दे दी है। सीएम पद के बड़े दावेदारों में रीति पाठक (Riti Pathak) का नाम इसलिए तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। क्योंकि महिला कोटा में वह बड़ा नाम है। केन्द्र व राज्य की राजनीति में बड़ा केन्द्र रहने वाली सीधी से वह (Riti Pathak) है और बतौर सांसद केन्द्र में भी कार्य करने का उन्हें दो बार का अनुभव है। साथ ही अन्य कई कारण भी हैं।
विंध्य (Vindhya) से सीएम (CM) नहीं तो डिप्टी सीएम (Deputy CM)
वहीं, विंध्य (Vindhya) क्षेत्र से सीएम (CM) पद के लिए रीति पाठक (Riti Pathak) का नाम सुर्खियों के बने होने के साथ-साथ विंध्य (Vindhya) से ही डिप्टी सीएम (Deputy CM) के लिए रीवा विधायक (Rewa MLA) राजेन्द्र शुक्ला (Rajendra Shukla) का नाम भी सुर्खियों में बना हुआ है। राजेन्द्र शुक्ला (Rajendra Shukla) केन्द्र व राज्य दोनों जगहों से पसंदीदा चेहरे में शामिल माने जाते हैं और रीवा (Rewa) में पिछले कुछ वर्षों में किये गये विकास कार्यों के कारण वह न सिर्फ रीवा (Rewa) की जनता के बीच में काफी लोकप्रिय हैं बल्कि अन्य जिलों की जनता भी रीवा (Rewa) में उनके द्वारा किये गये कार्यों की वाहवाही करते नहीं थकती। ऐसे में जाहिर है कि इन दिनों में से कोई किसी पर भी अगर मुहर लगी तो ये विंध्य (Vindhya) के लिए बहुत ही बड़ा अवसर होगा।
खैर ये सभी पहलू तो सुर्खियों का हिस्सा हैं और सीएम (CM) व डिप्टी सीएम (Deputy CM) के लिए कौन चेहरा फाइनल होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
ये भी पढि़ए- MadhyaPradesh: मध्यप्रदेश में 1956 से लेकर अब तक कब कौन रहा मुख्यमंत्री?; जानिए