MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता (Bhopal and District Consumer Dispute Redressal Commissions) विवाद प्रतितोषण आयोगों में शनिवार को नेशनल उपभोक्ता लोक अदालत (National Consumer Lok Adalat) हुई।
रजिस्ट्रार राज्य उपभोक्ता आयोग शोभित जैन (Registrar State Consumer Commission Shobhit Jain) ने जानकारी दी है कि राज्य उपभोक्ता आयोग और जिला उपभोक्ता आयोगों में विचाराधीन बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, ऑटोमोबाइल, हाउसिंग, एयरलाइंस, रेलवे इत्यादि के प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही लोक अदालतों में की गई। राज्य आयोग में 17 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते से कराया गया। इसमें 5 लाख 21 हजार 938 रूपये की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार प्रदेश के जिला आयोगों में 404 प्रकरणों (404 cases) में आपसी समझौता कराया गया। इसमें 4 करोड़ 97 लाख 81 हजार 131 रूपये की राशि वितरित की गई।
राज्य स्तर पर अशोक कुमार तिवारी (Ashok Kumar Tiwari) कार्यकारणी अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग के मार्गदर्शन में अदालत लगी। इसी प्रकार प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी लोक अदालत (Lok Adalat) से प्रकरणों का निराकरण हुआ।
ये भी पढ़िए-