MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) में 677 पंजीकृत कृषकों (677 registered farmers) से इतने मीट्रिक टन (metric tons) की खरीदी की है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Civil Supplies and Consumer Protection Department) के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024 के लिये समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य निर्धारित खरीदी केंद्रों में पंजीकृत कृषकों (registered farmers) से किया जा रहा है। जिलें में 8 दिसंबर तक 677 पंजीकृत कृषकों से 5279 मी.टन धान की खरीदी की गई है। 8 दिसंबर तक धान उपार्जन के लिये 10 हजार 189 कृषकों द्वारा स्लॉट बुकिंग की जा चुकी है।
8 दिसंबर तक धान उपार्जन के लिये 10 हजार 189 कृषकों द्वारा स्लॉट बुकिंग की जा चुकी है।
ये भी पढ़िए-