Tech News: Paytm कंपनी के लगभग 70% लोन जो उपलब्ध करवाए गए थे 50 हजार से कम की राशि के थे।
लोन सर्विस (loan service) की शुरुआत करते समय कंपनी छोटी जरूरतों के लिए भी लोन देती थी जिसमें रोजमर्रा के बिल पेमेंट, रीचार्ज, अन्य छोटे खर्चे भी शामिल थे। यह सर्विस Paytm Postpaid के नाम से शुरू की गई थी। लेकिन अब कंपनी छोटे लोन बंद करने जा रही है। हालांकि यह एकदम से नहीं होगा, धीरे धीरे कंपनी बड़े लोन अमाउंट पर शिफ्ट होने की बात कर रही है। यानी कि अब 50 हजार से कम रकम के अमाउंट वाला लोन पेटीएम देने से बचेगी। Paytm Buy Now Pay Later सर्विस में कंपनी बदलाव करने जा रही है। कंपनी इसके तहत पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन (personal and merchant loans) देती है, लेकिन अब छोटी रकम का लोन पेटीएम नहीं देगी।
कंपनी सर्विस को बड़े लोन (larger loans) के लिए केंद्रित करने जा रही है। जिसमें बड़ी राशि के पर्सनल और मर्चेंट लोन (personal and merchant loans) शामिल होंगे। कंपनी के इस फैसले से लाखों लोग प्रभावित होंगे।
ये भी पढ़िए-












