Crime News: बेलगाम बल्कर के टक्कर से महिला की हुई मौत, आरोपी गिरफ़्तार; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: पति के साथ बाइक में बैठकर अपनी बेटी से मिलने जा रही महिला को बेलगाम भागते बल्कर (runaway bulker) ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया है।

घटना देवसर बाजार (Devsar market) की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर झोखो निवासी महिला रामकली सिंह पति स्वर्गीय राजकुमार सिंह उम्र 55 साल अपने दामाद के साथ बेटी से मिलने के लिए बरगवां के गिधेर जाने के लिये निकली थी। बाइक सवार महिला व दामाद जब देवसर बाजार पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे बेलगाम भागते बल्कर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद महिला बल्कर के चके में फंस कर काफी दूर तक घिसटती रही। बल्कर में फंसी महिला को स्थानीय जनों के सहयोग से कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल (hospital for treatment) पहुंचाया गया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

रविवार दोपहर ढ़ाई बजे के करीब हुए हादसे के बाद नेशनल हाइवे-39 (National Highway-39) पर जाम लग गया। सडक़ के दोनो तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

चालक गिरफ्तार, बल्कर जब्त

बाइक सवार महिला को मौत के घाट उतारने वाल बल्कर चालक चूणामनि विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी बड़ागांव थाना अमिलिया को हिरासत में ले लिया है। वहीं जियावन पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले बल्कर नंबर एपी 19 एचए 5802 को जब्त कर पुलिस थाने में खड़ा करवा लिया है। पुलिस ने बल्कर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: लाइट व्हीकल वर्कशॉप से लाखों के CHP parts की चोरी, चोर है फरार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV