Bollywood News: नहीं रुक रहा ‘एनिमल’ का कहर; जानिए खबर में

By
On:
Follow Us

Bollywood News: रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना (Ranbir Kapoor-Rashmika Mandanna) और बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर फिल्म को बॉक्स ऑफिस (film at the box office) पर रोकना काफी मुश्किल हो गया है।

सिर्फ तीन दिन के अंदर ही एनिमल (Animal) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड पर 87.56 करोड़ की टोटल कमाई की है। रविवार रणबीर-बॉबी देओल (Ranbir-Bobby Deol) की फिल्म के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ और मूवी ने टोटल सिंगल डे पर 33.53 करोड़ के आसपास हिंदी में, 3 लाख तमिल में और 2.13 करोड़ तेलुगु भाषा में कमाए। रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने रविवार के कलेक्शन से शाह रुख खान की ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया है।

एनिमल (Animal) का घरेलू बॉक्स ऑफिस (domestic box office) पर अब तक 431.27 करोड़ की नेट कमाई की है, जबकि फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 470 करोड़ का हुआ है।

 

ये भी पढ़िए-

Bollywood News: एनिमल पहुंची 395 करोड़ के पार! 9वें दिन इतने कमाए; जानिए खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News