Singrauli News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई में शिकायतों की हुई सुनवाई; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली (Superintendent of Police Singrauli) में मंगलवार को जन सुनवाई (public hearing) का आयोजन किया गया। इस दौरान जन सुनवाई (public hearing) में लोगों की शिकायतों की सुनवाई हुई।

जन सुनवाई (public hearing) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली (Superintendent of Police Singrauli) मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Superintendent of Police Office) के रूस्मतजी कॉफ्रेसिंग हाल में आयोजित की गई। जनसुनवाई (public hearing) में शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली (Additional Superintendent of Police Singrauli) के द्वारा आयोजित की गई जनसुनवाई (public hearing) में 37 आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया, जिसे गंभीरता से सुना गया तथा कई शिकायतो का मौके में निराकरण कराया गया तथा शेष आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई (public hearing) में विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदकों से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना जाकर एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी (पुलिस)/थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को त्वरित जॉच कर आवेदक की शिकायत का निराकरण किये जाने के आदेश दिये गये।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: लाइट व्हीकल वर्कशॉप से लाखों के CHP parts की चोरी, चोर है फरार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV