Tech News: Smart Ring‘ नई सनसनी बनने को बेकरार हैं! अबतक आप स्मार्टवॉच और स्मार्ट बैंड के जरिए अपनी फिटनेस को मॉनिटर करते आए हैं।
इस रिंग को 8 अलग-अलग साइज में लिया जा सकता है। ये साइज 16.5 mm से 22.3 mm तक हैं। 4 कलर वेरिएशंस में यह रिंग आती है और ब्लैक एंड वाइट के साथ सिल्वर और गोल्ड कलर्स के कॉम्बिनेशन में है। कंपनी का दावा है कि यह बाकी वियरेबल्स की तरह ही काम करती है और यूजर्स के हार्ट-रेट को मॉनिटर करती है। साथ ही SpO2 सेंसर इसमें दिया गया है। नींद को ट्रैक कर सकती है। बॉडी टेंपरेचर को मॉनिटर करती है। महिलाओं की मेन्स्ट्रुअल साइकल को भी मॉनिटर करती है यह रिंग।
Rogbid Smart Ring के स्टोर प्राइस 199.99 डॉलर हैं। क्योंकि लॉन्च डिस्काउंट के तहत रिंग पर 100 डॉलर की छूट मिल रही है, इसलिए इसकी कीमत 99.99 डॉलर (लगभग 8,330 रुपये) हो जाती है।
ये भी पढिए-