Singrauli breaking: कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग बंद, मालगाड़ी पटरी से उतरी; जानिए विस्तृत

By
On:
Follow Us

Singrauli breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में रेल मार्ग बाधित होने की बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग (Katni-Singrauli Railway) के सोमवार को फिलहाल बंद होने की ताजा खबर सामने आ रही है।

कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग (Katni-Singrauli Railway) के ऐसे अचानक बंद होने का कारण इस मार्ग में मालगाड़ी का पटरी से उतरने का हादसा बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग (Katni-Singrauli Railway) पिछले करीब 10 घंटे से बंद है। वहीं इस कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग (Katni-Singrauli Railway) में हुए हादसे में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरने और पटरी का करीब 1 किमी का रूट भी क्षतिग्रस्त होबे की भी सूचना है।

कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग (Katni-Singrauli Railway) में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने का ये हादसा ब्यौहारी स्टेशन और छतैनी स्टेशन की बीच की बताई जा रही है।

डब्लूसीआर रेल खंड अंतर्गत कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग (Katni-Singrauli Railway) में हुए इस हादसे से कई यात्री ट्रेन हुई प्रभावित, शक्तिपुंज एक्सप्रेस का रूट हुआ डायवर्ट, सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Singrauli-Jabalpur Intercity Express) रोका गया, कई अन्य ट्रेन रद्द होने की संभावना। ऐसे में सिंगरौली जिले में रेल मार्ग बाधित होने से यात्रियों की चिंता बढ़ने लगी है।

ये भी पढिए-

Singrauli Breaking: मकरोहर में दो पक्षों के विवाद में ताजा अपडेट; जानिए खबर में

Singrauli Breaking: सिंगरौली में भयानक सड़क हादसे में युवक की मौत; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News