Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli) के मकरोहर में दो पक्षों में हुए विवाद में ताजा अपडेट सामने आये हैं।
अपडेट ये है कि सड़क जाम कर बैठे लोगों का कहना है कि वह लोग कलश यात्रा में जा रहे थे तभी उन लोगों पर पथराव किया गया है। पथराव करने का आरोप मुश्लिम समुदाय के व्यक्ति पर लगाकर उसके खिलाफ नारे भी लगाए जा रहे हैं।
ऐसे में अब ये मामला जमीनी या अन्य विवाद से बढ़कर जातिगत विवाद को ओर रुख कर रहा है। जबकि पुलिस सूत्र मामले को जमीनी विवाद बता रहे हैं।
इससे जुड़ी पिछली खबर पढ़ने नीचे क्लिक करिए:
Singrauli Breaking: जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, पीड़ित सड़क जाम कर धरने पर बैठे; जानिए
ये भी पढिए- Singrauli Breaking: सिंगरौली में सरपंच पुत्र का अपहरण कर मारपीट, मांगी फिरौती; जानिए