Bollywood News: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसमें किंग खान (King Khan) की मूवी ने अब तक करीब 38 हजार टिकट्स बेच डाले हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की अपकमिंग मूवी डंकी (Dunki) जल्दी ही सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली है। इस मूवी को मेकर्स 21 दिसंबर के दिन रिलीज करने वाले हैं। इससे पहले ही फिल्म ‘डंकी’ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। खबर है कि इस मूवी ने रिलीज से पहले ही यूएई के वॉक्स सिनेमाज में आयोजित हुई सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग के दौरान स्टैंडिंग ओवेशन हासिल किया। जिसकी वजह से फैंस का उत्साह अब इस मूवी को लेकर सांतवे आसमान पर है। इस मूवी को दर्शकों से मिल रहे इस जबरदस्त उत्साह की गवाही फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी दे रहे हैं। जो बेहद शानदार है।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की अपकमिंग मूवी डंकी (Dunki) को सिनेमाघरों से शानदार रिस्पॉन्स मिलने वाला है। इसकी गवाही फिल्म को रिलीज से पहले मिली स्टैंडिग ओवेशन है।
ये भी पढिए-