Bollywood News: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर एक अपेडट सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिल्म एनिमल (Animal) पर सेंसर बॉर्ड की कैंची चल गई है।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्री रिलीज इंवेंट रखा था। इस समारोह में साउथ के कई बड़े स्टार्स नजर आए थे। इस बीच एनिमल (Animal) को लेकर एक खबर वायरल होने लगी है। सेंसर बोर्ड ने ‘एनिमल (Animal)’ को A सर्टिफिकेट देने के साथ-साथ कुछ सीन्स हटाने को कहा है। सेंसर बोर्ड ने रणबीर-रश्मिका के क्लोज-अप किसिंग सीन समेत कुछ डायलॉग बदलवाए है। हिंदी के कुछ शब्द को भी सेंसर बोर्ड ने बदलने की मांग की है।
मालूम हो कि फिल्म में ऐसे काफी सीन्स है जो कि बेहद हिंसक है इसलिए एनिमल (Animal) को को 18 साल की उम्र से कम के लोग नहीं देख पाएंगे।
ये भी पढिए-