NCL Singrauli Breaking: मिनीरत्न एनसीएल की खदान में देर रात बस पलटी; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की दुधिचुआ खदान (Dudhichua mine) में मगलवार की देर रात एक बस के पलटने का हादसा (accident) सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की दुधिचुआ खदान में हुए इस हादसे के दौरान बस में कई कर्मचारी बैठे हुये थे, जो घायल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार हादसे में तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हैं और करीब दर्जनभर अन्य भी चोटिल बताये जा रहेहैं। हादसा रात करीब 9 बजे होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को आनन-फानन में नेहरू अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

सिंगरौली जिले (Singrauli district) में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की दुधिचुआ खदान में दुर्घटनाग्रस्त शिफ्ट बस गजराज माइनिंग की बताई जा रही है।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की दुधिचुआ खदान के इस हादसे को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि बस जब खदान से कर्मियों को लेकर जा रही थी तो डोजर सेक्शन के पास अचानक पलट गई। हादसे का कारण फिलहाल अज्ञात है।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli breaking: कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग बंद, मालगाड़ी पटरी से उतरी; जानिए विस्तृत

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV