Crime News : बेगूसराय में शराब तस्करों ने इंस्पेक्टर की हत्या कर दी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक भागते समय शराब तस्करों ने इंस्पेक्टर खमास चौधरी को अपनी कार से कुचल दिया, जिससे होम गार्ड जवान की मौत हो गयी। इस घटना के बाद पुलिस में सनसनी मच गई। इस बीच सूचना पाकर बेगूसराय के एसपी मौके पर पहुँच जांच शुरू कर दी है। एसपी ने शराब तस्करों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
Bihar | Begusarai’s Naokothi Police Station received information that liquor was being transported in a car. Based on the information a night patrol vehicle was sent. At 12:30 pm, to stop the car, inspector Khamas Chaudhary was standing with the police car near Chhatauna Budhi…
— ANI (@ANI) December 20, 2023
शराब तस्कर के रौदने से इंस्पेक्टर की मौत
नावकोठी थानाध्यक्ष को मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि एक ऑल्टो कार में कोई शराब की खेप लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर खमस चौधरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। वहीं रात करीब 12:30 बजे इंस्पेक्टर खमस चौधरी अपनी टीम के साथ छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास पुलिस की गाड़ी खड़ी कर आल्टो कार को रोकने के लिए तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान सामने से आ रही ऑल्टो कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। जैसे ही शराब तस्कर ने पुलिस को देखा तो गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने इंस्पेक्टर खमास चौधरी और होम गार्ड जवान को टक्कर मार दी और भाग निकले। जिससे सिर में चोट लगने से इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और होम गार्ड जवान की हालत गंभीर है।
ऑल्टो कार का मालिक गिरफ्तार
इस घटना के बाद मौके पर बेगुसराय के एसपी अपनी टीम के साथ पहुंचे। एसपी ने कहा कि बखरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। छापेमारी के दौरान ऑल्टो कार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में आगे की कार्यवाही चल रही है।