Crime News: तेंदुए का शव पड़ा पाए जाने से मचा हड़कंप; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Crime News: सतना जिले (Satna district) में पिछले दिनों बरौंधा के पाथर कछार के जंगल मे तेंदुए की सड़ी गली लाश मिलने के बाद अब सतना रेंज के नरो जंगल (Naro forest) में एक तेंदुए का शव पड़ा पाए जाने से हड़कंप मच गया है।

हासिल जानकारी के मुताबिक सतना वन मंडल (Satna forest division) की सतना रेंज अंतर्गत नरो के जंगल (Naro forest) मे एक तेंदुए का शव पड़ा पाया गया है। नरो जंगल (Naro forest) की खन्धो झलवार बीट के कक्ष क्रमांक 802 में तेंदुए का शव वन विभाग के प्लांटेशन एरिया की चेनलिंक फेंसिंग के पास पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की दी। वन अमले ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।

बता दें कि एक माह के अंदर सतना के जंगलों (forests of Satna) में किसी विडाल वंशी का शव मिलने का यह तीसरा मामला है।

ये भी पढ़िए-

Crime News: 6 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, आरोपी है फरार; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News