Tech News: Letv S2 Pro के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।
Letv S2 Pro में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन 12nm MediaTek MT8788 चिपसेट से लैस है। फोन में 8GB RAM और 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज से लैस है। इस फोन में 4,900mAh की बैटरी दी गई है। Letv S2 Pro में कॉर्नर पंच-होल डिस्प्ले वाला फ्रंट डिजाइन है। फोन का रियर पैनल मगरमच्छ के लैदर लुक वाले मैटेरियल से लैस है। गोल्ड फिनिश से कवर एक कैमरा मॉड्यूल इसको बेहतर लुक देता है।
कीमत की बात करें तो Letv S2 Pro की कीमत चीन में 999 युआन (लगभग 11,654 रुपये) है।
ये भी पढ़िए-