Tech News: Vivo X100 Pro+ में Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा मिलेगी।
Vivo X100 और X100 Pro में 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की कर्व्ड OLED LTPO डिस्प्ले है। ये स्मार्टफोन 2160 Hz PWM डिमिंग और 3000 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करते हैं। नए स्मार्टफोन Dimensity 9300 SoC, LPDRR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वीवो स्मार्टफोन्स में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी-सी 3.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर शामिल है। Vivo X100 में 120W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X100 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5400mAh की बैटरी है।
Vivo X100 Pro+ में 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली सैमसंग E7 AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़िए-