MP News: खेल खेल में दो बच्चो की गई जान, कुआ में गिरने से हुई मौत; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: सतना जिले (Satna District) के बरौंधा थाना क्षेत्र (Baraundha police station area) में सोमवार को खेल-खेल में दो (Two Boys) मासूमों की जान (Death) चली गई।

बरौंधा थाना क्षेत्र (Baraundha police station area) के ग्राम खोही में सोमवार की शाम 12 साल का धर्मेंद्र और 13 साल का हिमांशु कुएं के पास खेल रहे थे। पुलिस ने बताया कि खेलते हुए उन्होंने कुएं से पानी निकालने का प्रयास किया। रस्सी की बाल्टी से पानी निकालने के दौरान संतुलन बिगड़ने से एक बच्चा कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए दूसरा भी कुएं कूदा और डूब गया। जब रात तक बच्चे घर नहीं आए तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुएं के पास दोनों की चप्पल पड़ी थीं। संदेह होने पर परिजनों ने कुएं में कांटा डाला जोकि एक बच्चे के बॉडी में फंस गया। गांव के दो बच्चों की कुएं में डूबने से मौत (Death) हो गई। पुलिस ने शवों (Bodys) को पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया है।

सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद पुलिस (Police) ने शव (Body) को पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेजा है।

 

ये भी पढ़िए-

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News