Earthquake in Singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में मंगलवार को जो भूकंप (Earthquake) आया था, उसका केन्द्र सिंगरौली जिले (Singrauli district) में ही दर्ज होने की जानकारी सामने आयी है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology), जो कि जहां राष्ट्रीय स्तर पर भूकंप का डेटाबेस केन्द्र (earthquake database center) है, उसके अनुसार सिंगरौली जिले (Singrauli district) में आये भूकंप (Earthquake) अपरान्ह 14.50 बजे यानी 2.50 बजे आया था और इस भूकंप की तीव्रता (intensity of earthquake) 3.3 दर्ज की गई है। जबकि इस भूकंप (Earthquake) का हाइपोसेंटर 4 किमी गहराई पर था।
इस भूकंप (Earthquake) के कारण सिंगरौली जिले (Singrauli district) में वैढ़न (Waidhan), देवसर (Devsar), चितरंगी (Chitrangi), माड़ा (Mada) क्षेत्रों में कंपन महसूस किये जाने की सूचना है।
वहीं, जानकार बाते हैं कि सामान्यत: 3 से 3.9 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आने पर ऐसा लगता है, जैसे कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर गया हो। वहीं 4 से 4.9 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) दौरान खिड़कियां टूटने, दीवारों पर लटके फ्रेम आदि गिर सकता है। बता दें कि सिंगरौली जिले (Singrauli district) में 3.3 तीव्रता का जो भूकंप (Earthquake) आया था।
ये भी पढ़िए- Earthquake in Singrauli: सिंगरौली में भूकंप के झटके; जानिए