मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब तेन्दूपत्ता (Tendu Patta) संग्रहण दर बढ़ाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा तय की गई है। इस संबंध में वन विभाग ने आदेश जारी कर दिये है।
राज्य सरकार (Madhya Pradesh Government) के इस निर्णय से वर्ष 2024 के संग्रहण वर्ष में प्रदेश के करीब 35 लाख तेन्दूपत्ता (Tendu Patta) संग्राहकों को आर्थिक लाभ होगा। तेन्दूपत्ता (Tendu Patta) संग्राहकों को पिछले वर्ष के मुकाबले अब 162 करोड़ रूपये का अतिरिक्त पारिश्रिमिक मिलेगा। प्रदेश में तेन्दूपत्ता (Tendu Patta) संग्रहण और व्यापार का कार्य मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ (Madhya Pradesh Minor Forest Produce Association) के माध्यम से किया जाता है। राज्य में प्रतिवर्ष करीब 16 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता (Tendu Patta) का संग्रहण कार्य किया जाता है। तेन्दूपत्ता (Tendu Patta) संग्रहण के माध्यम से प्रतिवर्ष मई और जून माह में वन क्षेत्र के पास रहने वाले ग्रामीणों को रोजगार की सुविधा मिलती है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तेन्दूपत्ता संग्रहण की वर्ष 2017 में पारिश्रिमिक दर 1250 रूपये प्रति मानक बोरा थी। राज्य सरकार (Madhya Pradesh Government) ने इस दर में समय-समय पर वृद्धि की।
मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के इस निर्णय से अब तेन्दूपत्ता (Tendu Patta) संग्राहकों को बढ़ी हुई दर से 4000 रूपये प्रति मानक बोरा पारिश्रिमिक मिलेगा।