कोहरे के आगोश में मऊगंज, रीवा, सिंगरौली समेत MP के कई जिले; जानिए

By
On:
Follow Us

MP weather alert: मध्यप्रदेश (Madhay Pradesh) के ज्यादातर जिले पिछले कुछ दिनों कोहरे के आगोश में हैं। ये क्रम शुक्रवार को भी ज्यादातर जिले में बना रहा।

शुक्रवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई और कई जगहों पर तो घना कोहरा सुबह 10-11 बजे तक तेज़ी से असरदार रहने की भी सूचनाएं सामने आई हैं। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, INSAT-3DR से देखा गया है कि मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवारी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मऊगंज और रीवा में हल्के से मध्यम कोहरे के साथ मध्यम कोहरा और छिटपुट घने कोहरे (एमडीएफ) छाए रहे।  

(एसएमएफ) गुना, अशोकनगर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, विदिशा, दमोह, कटनी, सीधी और सिंगरौली, ग्वालियर में न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर; खजुराहो में 300 मीटर; तथा दमोह एवं रीवा जिलों में 200-500 मी. तक दृश्यता बनी रही।

https://www.instagram.com/reel/C1bmO6VSJXf/?igsh=ZzQ2bTd5NHNwNWp3

ये भी पढिए-MP weather alert: झमाझम बारिश से भीगा मध्य प्रदेश; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV