NCL Singrauli: निगाही (Nigahi) और कृष्णशिला के वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 का पुरस्कार जीता है। दरअसल, मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के दुधिचुआ क्षेत्र में बुधवार को आयोजित किए गए वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 के पारितोषिक वितरण समारोह में खान सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न श्रेणियों में सिंगरौली परिक्षेत्र की मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) , एमएमएई ओसीपी (रिलाएंस), टीएचडीसी जेपी व एपीएमडीसी की कोयला खदानों को पुरस्कृत किया गया।
वर्ष 2023 के पुरस्कार चयन हेतु सभी खदानों को उनकी उत्पादन क्षमता व ड्रैगलाइन एवं नॉन – ड्रैगलाइन माइन के आधार पर उन्हें ‘ग्रुप ए एवं ‘ग्रुप बी’ में विभाजित किया गया था । इस पारितोषिक वितरण समारोह में खान सुरक्षा की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 में उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के लिए बड़ी खदानों के ग्रुप-ए से निगाही क्षेत्र ओवर ऑल विजेता एवं एमएमएई ओसीपी (रिलाएंस) उपविजेता रहा। इसी तरह छोटी खदानों के ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला क्षेत्र पहले और झिंगुरदा क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहा।
जिससे ग्रुप-ए से निगाही क्षेत्र व ग्रुप-बी में कृष्णशिला क्षेत्र ओवरआल विजेता घोषित किये गए। दोनों विजेताओं को मुख्यअतिथि व अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
विद्युत एवं यांत्रिकि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्रुप ‘ए’ में एमएमएई ओसीपी (रिलाएंस) पहले और निगाही खदान दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप ‘बी’ में अमिलिया (नॉर्थ) माइन, जेपीवीएल ने पहला और ब्लॉक-बी खदान ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
उत्कृष्ट उत्खनन कार्यों हेतु ग्रुप ‘ए’ में दूधिचुआ खदान विजेता और एमएमएई ओसीपी (रिलाएंस) उपविजेता बना। ग्रुप ‘बी’ में ककरी और कृष्णशिला क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे।
आउटसोर्सिंग के क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने में ग्रुप ‘ए’ में निगाही अव्वल और जयंत दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप ‘बी’ में कृष्णशिला ने प्रथम और झिंगुरदा ने दूसरा पुरस्कार जीता।
खनन कार्यों में ग्रुप ‘ए’ में निगाही और दूधिचूआ क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर रहे। ग्रुप ‘बी’ में झिंगुरदा विजेता एवं कृष्णशिला उपविजेता बना।
इसके अतिरिक्त खान सुरक्षा सप्ताह 2023 के दौरान खदानों में 4 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2023 के बीच किए गए निरीक्षण के आधार पर डंप रखरखाव, सीएचपी व एचओई, हॉल रोड के लिए, सब-स्टेशन और ओवर हेड लाइन , एचओई में ओबी बेंचिंग, सुरक्षा प्रबंधन योजना, डंप रखरखाव, धूल पृथक्करण, कार्यशाला, खदान में रोशनी, व एचओई में हाउस कीपिंग और सुरक्षा, सर्वेक्षण व एचओई में धूल शमन, हाउस कीपिंग, कल्याण, शोवेल रखरखाव व एचओई में बेहतर कल्याण सुविधाओं, तथा सुरक्षा जागरूकता का बेहतर प्रचार, बेंच और साइड की स्थिति, ब्लास्टिंग में विस्फोटक के प्रयोग, ड्रैगलाइन रखरखाव, बिजली की आपूर्ति तथा वीटीसी जैसी विभिन्न श्रेणियों में 22 पुरस्कार विभिन्न परियोजनाओं को दिये गए।
खान सुरक्षा सप्ताह 2023 के पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान लगाई गयी प्रदर्शनी में दूधिचुआ क्षेत्र के स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल चुना गया और निगाही के स्टाल को द्वितीय पुरस्कार से नवाज़ा गया । समारोह में निकाली गई विभिन्न क्षेत्रों/इकाइयों की झांकियों में खड़िया क्षेत्र की झांकी को प्रथम तथा कृष्णशिला क्षेत्र की झांकी को द्वितीय पुरस्कार मिला।
व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में 32 पुरस्कार ट्रेड टेस्ट के लिए व 26 पुरस्कार परियोजनाओं में कार्यरत संविदा कर्मियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिये गए। इस अवसर पर 5 पुरस्कार नवाचारी पहलों के लिए भी दिये गए।
ये भी पढिए-NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल की 7 खदानों ने 5-Star रेटिंग पाकर किया कमाल; जानिए