Truck-bus drivers strike: मध्यप्रदेश (Madhay Pradesh) में दूसरे दिन मंगलवार को ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल (Truck-bus drivers strike) का असर जरूरी सेवाओं पर दिख रहा है।
मध्यप्रदेश (MadhayPradesh) में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित अन्य जिलों में दूध से लेकर सब्जी और किराना सप्लाई कम हुई। स्कूल-कॉलेज बसें बंद रहने से स्टूडेंट्स और पेरेंट्स परेशान हुए। बसें नहीं चलने से कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। कुछ स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस लगी हैं। यात्री बसें बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं। उमरिया में प्रशासन ने वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल देने की लिमिट तय कर दी है। इंदौर से पुलिस (Indore Police) के पहरे में पेट्रोल-डीजल खंडवा भेजा जा रहा है। कई जगह सब्जी और अनाज मंडियां बंद हैं। खंडवा में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों के ड्राइवर ने भी हड़ताल (drivers strike) का समर्थन किया है।
ड्राइवर उस हिट एंड रन (Hit and Run) से जुड़े कानून का विरोध कर रहे हैं, जिसमें 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़िए-drivers strike: बस और ट्रक ड्राइवरो की हड़ताल में उलझा नववर्ष 2024 का पहला दिन