MP News: मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंत्रालय में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंत्रालय में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Mohan Yadav) ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Mohan Yadav) ने निर्देश दिए कि नगरीय निकायों को जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल निगम और नगरीय विकास एवं आवास विभाग परस्पर समन्वय से कार्ययोजना बनाकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बड़े गाँवों से निकलने वाले अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग के लिए प्राथमिकता से कार्य करें, यह भी सुनिश्चित करें कि अपशिष्ट जल से गंदगी न फैले और बीमारियों की स्थिति निर्मित न हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि नल-जल योजनाओं के कार्य और सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिये जिला स्तर पर निरंतर कार्यवाही हो तथा उसकी जानकारी राज्य स्तर पर दी जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि स्वयं के प्रयास से लोगों को जल उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को 15 अगस्त व 26 जनवरी पर सम्मानित किया जाए ।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके (Sampatiya Uikey) भी मौजूद रहीं।
ये भी पढिए-MP News: CM पहुंचे मंगलदास त्यागी जी के आश्रम, की कामना; जानिए खबर