Crime News: मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) के पुलिस थाना कोतवाली वैढन (Police station Waidhan) जिला सिंगरौली (Singrauli) में रेत माफिया (Ret Mafia) के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय मो. यूसुफ कुरैशी (MoYusuf Kureshi) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली (Singrauli) द्वारा रेत माफिया (Ret Mafia) के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिस पर सिंगरौली (Singrauli) शिव कुमार वर्मा, विध्यंनगर पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी गठित टीम द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही की गई । जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर जो कि अवैध रेत चोरी कर रेत लोड कर बलियरी से हिर्रवाह तरफ जा रहा है । सूचना पर थाना बैढ़न पुलिस (Police station Waidhan) द्वारा टीम गठित कर ग्राम ग्राम हिर्रवाह रोड पचौर में रेड कार्यवाही की गई जहां आरोपी लालबहादुर बियार पिता शेषमणि बियार उम्र 26 वर्ष निवासी चांचर थाना बैढ़न (Waidhan) जिला सिंगरौली (Singrauli) के कब्जे से सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक डच्66।4883 मय रेत लोड ट्राली के जप्त किया गया है।
थाना बैढ़न पुलिस (Police station Waidhan) द्वारा टीम गठित कर ग्राम ग्राम हिर्रवाह रोड (Hirvah Road) पचौर (Pachaur) में रेड कार्यवाही की गई।
लगी ये धाराएं
आरोपी के विरूद्ध थाना बैढ़न में अप.क्र.09/24 धारा 379,414 भादवि व 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत ट्रैक्टर ट्राली रेत सहित जप्त कर कार्यवाही की गई ।
संपूर्ण कार्यवाही मे रहा इनका विशेष योगदान
उनि उदयचंद करिहार, सउनि सुरेन्द्र रावत,प्रआर. 333 गणेश रावत महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।
ये भी पढ़िए-Singrauli News: सिंगरौली में किराया निर्धारण समिति का हुआ गठन; जानिए खबर