Singrauli News: सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण व उपयोग करने वालो पर नगर निगम ने कसी नकेल!

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) नगर निगम (Municipal Corporation) क्षेत्र में सिंगल यूज (single use plastic) प्लास्टिक प्रतिबंध की अवहेलना करने वालो पर नकेल कसने सिंगरौली नगर निगम (Municipal Corporation Singrauli) अमल सक्रिय है। 

इस क्रम में सिंगरौली नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को शहर में 52 दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए 12250 रुपए किए गए वसूला है। दरअसल, नगर पालिक निगम (Municipality Singrauli) सिंगरौली आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के आदेशानुसार और उपायुक्त सत्यम मिश्रा के निर्देशन में शहर के प्रत्येक जोन में सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) प्रतिबंध की अवहेलना करने वालो के लिए वृहद अभियान चलाया गया।

अभियान में जब्त लगभग 50 किलो प्लास्टिक (Plastic) की जब्ती की गई और उसे तत्काल गनियारी स्थित प्लांट में भेजकर कटवाया गया। जिसे सीमेंट फैक्ट्री (Cement Faictry) में भेजा जाएगा और वही रोड निर्माण में उपयोग किया जाएगा।  

वैढन (Waidhan) जोन के काली मंदिर रोड सहित चौपाटी और सब्जी मंडी, मोरवा जोन के सब्जी मंडी और बस स्टैंड, नवजीवन विहार जोन के शिवाजी कॉम्प्लेक्स और 24 मीटर रोड,जयंत जोन के लक्ष्मी मार्केट और गोल मार्केट, ग्रामीण जोन के नवानगर और अमलोरी मोड़ के मुख्य बाजारों में प्रत्येक दुकानों में आईईसी टीम और आयुक्त द्वारा गठित टीम द्वारा निरीक्षण किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोगकर्ता, भंडारण करने वालो और विक्रय करने वालो पर जुर्माने की कार्यवाही की गई जिसमे 52 दुकानदारों पर 12250 रुपए की जुर्माना वसूली की गई।

कार्यवाही में मुख्य रूप से स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी,पवन बरोदे,राजीव सिंह और स्वच्छता उप पर्यवेक्षक राजू,राम शरण,राम प्रकाश सिंह,लखमी चंद्र,अशोक त्रिपाठी,अजय मिश्रा,धर्मेंद्र,छोटू सहित आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,आईईसी हेड नितेश सिंह,स्वच्छता कॉर्डिनेटर सौरभ सिंह,आईईसी टीम से राजन पाण्डेय,मिथिलेश धर द्विवेदी,मुकेश केवट,रोहित द्विवेदी,राजीव पांडेय और स्वच्छता प्रकोष्ठ के सभी अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

 

ये भी पढ़िए-Singrauli News: सिंगरौली में किराया निर्धारण समिति का हुआ गठन; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV