Singrauli News: जिला अस्पताल का हाल जानने पहुंचे सिंगरौली विधायक, लगाए झाड़ू भी; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) विधायक राम निवास शाह (MLA Ramnivash Shah) प्रतिदिन अलसुबह शहर में स्वच्छता व्यवस्था के निरीक्षण और सामूहिक श्रमदान के माध्यम से जनजागरुकता हेतु लगातार 6 दिन से भ्रमण पर निकल रहे हैं।

इसी क्रम में वह शनिवार की सुबह जिला अस्पताल (District Hospital) सह ट्रामा सेंटर (Trama Center) जा पहुंचे। यहाँ पहुंच कर उन्होंने अस्पताल (Hospital) का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जाना। इसके बाद वह सामूहिक रूप से स्वच्छता श्रमदान का नेतृत्व कर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई किये।

जिला अस्पताल (District Hospital) में दूरदराज से आए मरीजों व उनके परिजनों से व्यवस्था और संचालन का फीडबैक भी सिंगरौली (Singrauli) विधायक ने लिया। जिसमे कई कमियां भी मिली। 

Singrauli News: जिला अस्पताल का हाल जानने पहुंचे सिंगरौली विधायक, लगाए झाड़ू भी; जानिए

इसके बाद सिंगरौली विधायक जिला न्यायालय पहुंचे। दरअसल,

जिला न्यायालय (District Cort) में प्रत्येक माह के छठे दिवस को मासिक स्वच्छता दिवस घोषित किया गया है जिसके अंर्तगत शनिवार को विधायक (MLA) ,नगर निगम (Municipal) अध्यक्ष और वार्ड पार्षद द्वारा अभियान में सम्मिलित होकर न्यायालय परिसर में श्रमदान किये और उपस्थित जन समूह को स्वच्छता में भागीदारी हेतु शपथ ग्रहण भी कराया गया।

ये रहे मौजूद

सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ,नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ,भाजपा नेता सुंदर शाह ,संदीप चौबे मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र शाह अधिवक्ता ,वार्ड पार्षद सन्तोष शाह व सीमा जायसवाल , सामाजिक संस्थाओं में समृद्धि सोसायटी व व्यापार मंडल, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी व पवन बरोदे,पूर्व स्वच्छता निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह, सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,विवेक सिंह,अमरेश पाण्डेय , स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी , राजू , राम शरण भारती और आईईसी टीम से नितेश सिंह,राजन , राजीव , मिथिलेष ,इत्यादि स्थानीय दुकानदार व सफाई मित्रों की उपस्तिथि रही।

 

ये भी पढिए-Singrauli News: सिंगल यूज प्लास्टिक का भंडारण व उपयोग करने वालो पर नगर निगम ने कसी नकेल!

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV