Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में एक गर्भवती महिला (Pregnant Women), जो कि प्रसव पीड़ा से कराह रही थी तो उसे अस्पताल (Hospital) ले जाते समय रास्ते मे एम्बुलेंस (Ambulance) में ही उसकी डिलीवरी (Delivery) हो गई।
ये मामला रविवार की सुबह सिंगरौली जिले (Singrauli District) में ग्राम हर्रहवा निवासी गर्भवती (pregnant) संगीत विश्वकर्मा को 108 एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल (Hospital) ले जाते समय का है। रास्ते मे ही जब गर्भवती को अत्यधिक असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी तो एम्बुलेन्स (Ambulance) के ईएमटी विमल कुमार पटेल ने एम्बुलेंस (Ambulance) के पायलट और गर्भवती (Pregnant) के परिजनों की सहायता से एम्बुलेंस में ही डिलीवरी (Delivery) कराई।
एम्बुलेंस (Ambulance) में हुई डिलीवरी (Delivery) के बाद जच्चा-बच्चा सुरक्षित (Save) बताए जा रहे हैं और उन्हें नज़दीकी सबहेल्थ सेंटर (center) तियरा में भर्ती कराया गया।
ये भी पढिए-Singrauli Breaking: सिंगरौली पुलिस ने शुरू की तेजस्विनी अभियान की अनूठी पहल; जानिए