Road Accident: मऊगंज जिले (Mauganj District) के खटखरी (khatkhari) में भीसड़ सड़क हादसा (Road accident) हो गया है जिसमे एक 22 वर्षीय युवक (Men) को ट्रक ने रौंदा (Death) है।
मऊगंज जिले (Mauganj District) के खटखरी (khatkhari) में भीसड़ सड़क हादसा (Road accident) हो गया है जिसमे एक 22 वर्षीय युवक (Men) को ट्रक ने रौंदा (Death) बताया जा रहा है कि मृतक थाना शाहपुर (Shahanpur) का निवासी है मृतक का नाम टिंकू गुप्ता (Tinku gupta) है साथ ही घटनास्थल पर पुलिस और शासन प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे और मृतक के परिजनों को संतुष्ट कर लगे हुए जाम को खुलवाया और शव को पीएम के लिए भेजा गया ।
खटखरी (Khatkhari) में भीसड़ सड़क हादसा (Road accident) पर पुलिस (Police) और शासन प्रशासन के आला अधिकारी (Officer) पहुंचे।
ये भी पढिए-Sidhi Breaking: सीधी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, हुई 4 लोगों की मौत; जानिए खबर